news
Narnaul (HR)- Seminar on Teacher-Student Relationship:BK Usha Behen Addresses

Brahmakumaris narnaul
Surakshit Bharat ‘Road Sefty Motor Cycle rally’
Brahmakumaris narnaul
Surakshit Bharat Sadak Suraksha Motaor Cycle Rally
Brahmakumaris narnaul
आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नारनौल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन

जिला प्रशासन आयुष विभाग तथा हरियाणा योग आयोग द्वारा आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नारनौल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । हर्ष का विषय है की जिला प्रशासन द्वार ब्रह्माकुमारीज को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया । यह कार्यक्रम नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में सुबह 6:30 से 8 बजे तक रहा l
कार्यक्रम में जिला योग शिक्षक नीलेश मुद्गल ने आसान वा प्राणायाम करवाए तथा ब्रह्माकुमारी कमल बहन ने सवस्थ जीवन के लिए राजयोग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कमेंट्री से राजयोग का अभ्यास करवाया |
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार के सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता मंत्री श्री ओमप्रकाश यादव जी रहे । उन्होंने योग के महत्व को स्पष्ट करते हुए कहा कि समाज को सुदृढ़ बनाने में योग की महत्वपूर्ण भूमिका है, इससे तन-मन स्वस्थ रहता है l
विशिष्ट अतिथि, डॉक्टर अभय सिंह यादव, विधायक नांगल चौधरी तथा अटेली मंडी विधायक श्री सीताराम जी रहे l
जिला उपायुक्त डॉ जे. के.आभीर ने कहा कि योग को हमें अपने दैनिक जीवन शैली का हिस्सा बनाना चाहिए l
इस अवसर पर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. अजीत सिंह, भाजपा प्रदेश परवक्ता श्री सत्यव्रत शास्त्री, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, अतिरिक्त उपायुक्त, शिक्षा विभाग के डीईओ, बी ई ओ, ए ई ओ, अनेक प्राचार्य, डीपी ई, पीटीआई व डीपीआरओ विभाग, खेल विभाग, पतंजलि योग संस्थान, अनेक ब्रह्माकुमार भाई बहनों व स्कूली बच्चों सहित हजारों लोगों ने भाग लिया
योग के क्षेत्र में जिला प्रशासन का सहयोग करने के फलस्वरूप प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय को जिला प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l